15 दिसंबर को नागरिकता बिल के खिलाफ दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारी भीड़ ने डीटीसी बसों को आग लगा दी और कुछ गाड़ियों को भी फूंक दिया. इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी से भी पुलिस-छात्रों के भिड़ंत की खबरें आने लगीं. जामिया यूनिवर्सिटी का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती कैंपस में घुसी और छात्रों-कर्मचारियों को पीटा. जामिया प्रोटेस्ट को कवर कर रहीं बीबीसी की रिपोर्टर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके बाल खींचे और अपशब्द कहे.